अमित शाह ने कहा, 'भारत ने अपनाई मादक पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति'


केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, भारत सरकार ने नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी को रोकने हेतु अंतराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय स्थापित किया है. 







नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंटोल ब्यूरो के बिम्सटेक देशों के साथ सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा की इस सम्मेलन की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने की थी जो आज चल रहा है . शाह ने कहा, मोदीजी के नेतृत्व में ड्रग्स की तस्करी (Drugs Smuggling) को रोकने के लिए पूर्ण योजना बनाई है. 


अमित शाह ने कहा, 'भारत ने मादक पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है.हमने देश में नारकोटिक्स कंट्रोल के प्रति सख्ती के लिए कई कदम उठाए हैं'  अमित शाह ने कहा, 'हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी UN और इंटरपोल के साथ भी अनेक कदम उठाये हैं.बिम्सटेक कॉन्फ्रेंस के साथ इस दिशा में ये एक नया कदम है और मुझे भरोसा है इससे आने वाला मार्ग प्रशस्त होगा.' 


केंद्रीय  गृहमंत्री ने कहा, भारत सरकार ने नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी को रोकने हेतु अंतराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय स्थापित किया है. पिछले पांच वर्षों में भारत ने बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया, सिंगापुर, म्यांमार और रूस के साथ नियमित द्विपक्षीय वार्ताओं को भी आयोजित किया है. 



उन्होंने कहा, 'विगत 5 वर्षों में भारत में 1 लाख 89 हजार से अधिक नशीले पदार्थों के मामले दर्ज हुए हैं, जिनमे 2 लाख 31 हजार 481 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ड्रग तस्करी में शामिल 1,503 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं'