'असम को भारत से अलग कर देंगे': जेएनयू छात्र शरजिल के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

उजाला/  नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देशभर में कई जगहों पर भड़काऊ नारेबाजी और हिंसक विरोध प्रदर्शनों देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा हमारे संघीय ढांचे पर प्रहार की तरह है। यह वीडियो अलगाववादी और देश को विभाजित करने के एजेंडे को दिखाती है। 
 

टुकड़े-टुकड़े गैंग पर मचे घमासान के बीच जेएनयू छात्र शरजिल इमाम के इस वीडियो ने पूर्वोत्तर और असम को भारत के नक्शे से मिटाने के घृणित मंसूबे को बेनकाब किया है। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। असम सरकार ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए शरजिल पर मामला दर्ज करने का फैसला लिया।
 

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर


असम पुलिस के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर जीपी सिंह ने बताया कि शरजिल इमाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शरजिल द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण और अपत्तिजनक बयान के खिलाफ गुवाहाटी अपराध शाखा पुलिस स्टेशन में धारा 153 ए,153 बी और 124 ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा शरजिल के खिलाफ अलीगढ़ में भी मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी अलीगढ़ ने बताया कि उसने 16 जनवरी को भी एएमयू में छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान राष्ट्र विरोधी बयान दिए थे। उसके भाषण के वीडियो के आधार पर केस दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजा जा रहा है।
 

हिंदुस्तान से असम को अलग कर सकते हैं


जेएनयू छात्र शरजिल इमाम वायरल वीडियो में कहता है, 'हमारे पास संगठित लोग हों तो हम असम से हिंदुस्तान को हमेशा के लिए अलग कर सकते हैं। स्थायी तौर पर नहीं तो एक-दो महीने के लिए असम को हिंदुस्तान से अलग कर ही सकते हैं। रेलवे ट्रैक पर इतना मलबा डालो कि उनको हटाने में एक महीना लगे। जाना हो तो जाएं वायुसेना से। असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है।'

असम के अलग होने पर सुनेंगे बात


भड़काऊ वीडियो में शरजिल कहता है, 'भारत और असम अलग हो जाएं, तभी वे हमारी बात सुनेंगे। क्या आपको पता है असम में मुसलमानों का क्या हाल है? वहां एनआरसी लागू हो गया है। मुस्लिमों को हिरासत केंद्र में डाला जा रहा है। छह-आठ महीनों में पता चलेगा कि वहां सारे बंगालियों को मार दिया गया। यदि हमें असम की मदद करनी है तो असम का रास्ता बंद करना होगा।'

शरजिल पर दर्ज होगा देशद्रोह का मुकदमा


असम के मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने कहा, 'दिल्ली के शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन के मुख्य आयोजक शरजिल का कहना है कि असम को शेष भारत से अलग कर देंगे। राज्य सरकार ने इस देशद्रोही बयान पर संज्ञान लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला लिया।'


आरटीआई कार्यकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत


आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग ने शरजिल इमाम, जेएनयू छात्र और दिल्ली के शहीन बाग में सीएए के विरोध के आयोजक के खिलाफ आईपीसी और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। शाहीन बाग में सीएए के विरोध में धरना-प्रदर्शन के दौरान शरजिल ने कथित रूप से बयान दिया था कि असम को भारत से काट कर अलग कर दिया जाना चाहिए।
 







 

 


 




Assam Minister Himanta Biswa Sarma: The main organizer
of Shaheen Bagh protest (in Delhi), Sarjil has said that Assam should be cut off from the rest of India. State government has taken cognizance of this seditious statement and has decided to register a case against him.






 














 

GP Singh, ADGP Law & Order, Assam Police: An FIR has been lodged against Sharjil Imam for his speech and inter alia commission of offence u/s 13 (1)/18 of the UA(P)ACT read with section 153 A, 153 B and 124 A IPC at Guwahati Crime Branch Police Station.