निर्माण कार्यों का शिलान्यास व भूमिपूजन

कोड़क्या में 13 लाख, 72 हजार व जीरापुर में 1 करोड़ 46 लाख की सौगात
मुकेश बैरागी ./कोड़क्या। म.प्र.शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने जीरापुर तहसील में विभिन्न कार्यो का भूमि पुजन व शिलान्यास किया । जीरापुर नगर मेे स्थित छापी बाँध लघु सिंचाई परियोजना पर वाटर बोट क्लब एवं घाट निर्माण लागत ? 1करोड़ 46 लाख व म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का जीरापुर में संभागीय कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही लोकार्पण एवम सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांग सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिता के अंतर्गत दिव्यांग बालक /बालिकाओं को कंम्बल ,स्वेटर वितरण किये गये। इसके पुर्व ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने शासकीय हाईस्कूल कोडक्या मे 13 लाख 72 हजार (सी एस आर.मद ) की लागत से बनने वाली बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। साथ ही श्री सिंह ने शिला का आधार रखते हुवे मंच से गांव विकास के लिये शासकीय हाई स्कूल का उन्यन कर हायरसेकंन्ड्री मे करने व दो अतिरिक्त भवन एक सामुदायिक भवन , सोसाइटी गोडाउन निर्माण सहित शमशान घाट के पास नाला निर्माण जल्दी ही बनकर तैयार करने की बात कही। बता दे कि कोडक्या स्कूल शिरू से ख्याति प्राप्त रहा है।
स्कूल प्रचार्य मोहनलाल पंवार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने के साथ साथ अपने कृर्तव्यो के प्रति स्कूल के स्टाफ व छात्रों के प्रति सदा ही सजग व सक्त रवैया से चर्चाओ मे रहे है। जिसका परिणाम आप हम सभी के समक्ष है। ऐसे प्राचार्य के स्कूल मे पडने वाले छात्र छात्राऐ भी कोई पडाई मे तो कोई प्रतिभा मे पीछे नही है। ऐसी ही प्रतिभा हालहि मे राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2019 मे संगीत (कंठ) कला दुवारा गायन मे जिला स्तर पर प्रथम रही कक्षा 10 वी की छात्रा गोमती सेन को ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने प्रोत्साहित कर स्वेच्छा निधि सेेे राशी देने को कहा एवं गांव के नौजवानों की मांग पर पचास हजार के वाध्य यंत्र (साऊंड) देनेे को कहा साथ ही गांव मे स्वच्छता के लिये नाली निर्माण की बात भी कही। इस मौके पर पुर्व सांसद व वर्तमान जिला काग्रेंस अध्यक्ष नारायण सिंह आमलाबे जनपद अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति सुशीलादीपचंद पुरोहित स्कूल प्रचार्य मोहनलाल पंवार, पुर्व सरपंच भगवान सिंह तोमर ,शासन प्रशासन के अधिकारी व जनप्रतिनिधियो सहित स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ एवम गांव के आसपास गांव कस्बो से कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन बी आर सी राधेश्याम पुरविया व आभार प्रर्दशन रितेश राठौर ने किया।