मरामझिरी पंचायत में फर्जी बिलों का खुला खेल

भ्रष्टाचार जनपद ने बन्द कर रखी आंखें और बिल्लियां चट कर रही मलाई
राज मालवीय, बैतूल
मंझे हुए खिलाड़ी घनश्याम यादव की मरामझिरी पंचायत में बिल बाउचर का तगड़ा खेल है। यहा पर तो घनश्याम ने अपने घर मे ही वेंडर तैयार कर एक फर्म बनवा ली और धड़ल्ले से बिल खपा दिए। किस दर में कौन सा मटेरियल लेना है इसके लिए निविदा कोटेशन जैसे औपचारिकता भी यहां पूरी नहीं की गई। घनश्याम ने जिन बिल पर खूब भुगतान करवाया उसमे बैतूल जनपद की बहुचर्चित एचआर ट्रेडर्स टिकारी के अलावा अंकित सप्लायर्स भी शामिल है। विधानसभा चुनाव के पहले घनश्याम यादव की पंचायत में धूमधाम से करोड़ो रुपए के कामों का भूमिपजन हुआ था। अलग-अलग मद के इन निर्माण कार्य में घनश्याम यादव ने एचआर ट्रेडर्स और अंकित सप्लायर्स के बिल पर जमकर वारे न्यारे किए हैं। खास यह है घनश्याम यादव का जनपद में इतना रसूख है कि मजाल है कि किसी बिल पर कोई आपत्ति लगा दे या भुगतान रोक दे। जानकारों का मानना है कि चाहे जो हो जाए पर कोई भी घनश्याम की पंचायत में जाकर जांच ही नहीं करेगा।
भाई के नाम से बना ली फर्म
मरामझिरी पंचायत में जिस अंकित सप्लायर्स के नाम के बिल पर भुगतान किया गया वो घनश्याम के भाई बलराम के नाम की फर्म है। रेता गिट्टी और परिवहन में इस अंकित सप्लायर्स को लाखों का भुगतान किया गया। इस बिल पर नीचे यह लिखना नहीं भूले कि लेनी देनी माफ। जो सामने आ रहा उसके अनुसार टीडीएस भी नहीं काटा गया।


समय जगत ने पूर्व में भी किया था बैतूल जनपद की ग्राम पंचातयों का फर्जीवाड़ा उजागर...
यहां भी एचआर के बिल लगे
मरामझिरी पंचायत में अंकित सप्लायर्स के अलावा एच आर ट्रेडर्स और रवि प्रकाश के भी बिल देखने मे आ रहे पर अधिकांश बिल अंकित और एच आर ट्रेडर्स के ही है। बैतूल जनपद की अन्य पंचायतो के की तरह ही यहा भी लाखों करोड़ो का भुगतान लिया गया। इन बिलो पर कोई आपत्ति न आना ही सबसे बड़ा सन्देह पैदा करता है। यह बिल गम्भीर जांच का विषय है।
पंचायतीराज का खिलाड़ी है घनश्याम
बैतूल जनपद में जिन दो-चार सरपंचों को बड़ा और शातिर खिलाड़ी माना जाता है उसमे घनश्याम यादव भी शामिल है। सत्ता भाजपा की हो या कांग्रेस की पर घनश्याम सत्ता को साधने की कला में माहिर है। यही कारण है कि घनश्याम की पंचायत शहर से लगी है पर कभी कोई उंगली तक नही उठती। एक तरह से मरामझिरी पंचायत यादव ब्रदर्स घनश्याम और बलराम की रियासत की तरह है जहां इनकी मर्जी के बगैर परिंदा भी पर नही मारता है।