मंत्री जी का  इंदौर में  काम करने का  अंदाज  ही  कुछ  अलग है

इंदौर। सुबह-सुबह खेल मंत्री जीतू पटवारी कलेक्टर लोकेश जाटव व नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने इंदौर की सड़कें साइकिल से नापी।  राजीव गांधी चौराहे से लेकर राऊ तक सड़कों के चौड़ीकरण ट्रांसपोर्ट व अन्य समस्या कैसे दुरुस्त हो जिससे इंदौर के जनता को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके  इसी के चलते किया दौरा