पंचायत राज एवं ग्राम सचिवालय सम्मेलन में बोले सीएम कमलनाथ
/समय जगत, झाबुआ/ मैं पिछली बार आप लोगों के बीच मांगने आया था ओर आप लोगों ने मुझ पर विश्वास करके तथा कांग्रेस पार्टी का साथ देकर उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत का सेहरा बंधाया था किन्तु आज आज मैं आप लोगों के बीच मांगने नही बल्कि आप सभी को धन्यवाद देने के लिये आया हूं ।आप सभी ने मुझपर विश्वास व्यक्त करके , कांग्रेस पार्टी पर विश्वास व्यक्त करके, सच्चाई एवं कांग्रेस के सिद्धांतों का, कांग्रेस की संस्कृति का, कांग्रेस ने उन महान नेताओं के विचारों का साथ दिया है, इसके लिये आप सभी धन्यवाद के पात्र है। आप सभी के विश्वास ने यह प्रमाणित कर दिया है कि आप सभी अपने सभी के भविष्य को सुरक्षित रखने के साक्षी बने है। मेंरा आपसे दिल का संबध बन चुका है, आप ने चुनाव में काग्रेस को प्रचंड बहुमत से विजयश्री दिलाई है मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपका और हमारा संबंध सदा सदा के लिये बना रहेगा।
उक्त उदबोधन प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को पोलिटेक्निक मैदान पर कांग्रेस पार्टी के विधायक कांतिलाल भूरिया की प्रचंड जीत तथा पंचायत सम्मेलन के अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों की बेतहाशा भीड को संबोधित करते हुए कही । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न सामुदायिक भवनों, निस्तार तालबो एवं विकास कार्यो के लिये 8 करोड 90 लाख से बनने वाले कामो का शिलन्यास किया। पंचायती राज सम्मेलन में शिरकत करने आये मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा कि झाबुआ जिले को हमेशा ही पिछडा ,एवं गरीब जिला माना जाता रहा है। 15 साल के भाजपा शासनकाल में यदि यहां विकास हुआ होता तो आज हजारों की संख्या में लोगों के आवेदन मुझे नही मिलते। अगर भाजपा सरकार ने कुछ विकास के कार्य किये होते आज लोगो को आवेदन देने की जरूरत ही नहीं रहती।
'मैं काम पर विश्वास रखता हूं