जंतर-मंतर में प्रदर्शनकारियों की भीड़
नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का गुस्सा पूरे देश में फूट रहा है। मंगलवार को राजधानी में इसके लिए बड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में लोग जुट चुके हैं। सभी सख्त ऐक्शन की मांग कर रही हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी वहां अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गई हैं। उनका कहना है कि वह लिखित आश्वासन मिलने पर ही उठेंगी। अनशन पर बैठीं स्वाति मालीवाल ने कहा कि आमरण अनशन तो होगा, चाहे कुछ भी हो जाए। उन्होंने प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर से हटकर रामलीला मैदान जाने से भी मना किया। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान महिलाओं के लिए सेफ नहीं। स्वाति मालीवाल ने कड़े कानून की मांग को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन अनशन करने का फैसला किया था। स्वाति पिछले साल कठुआ और उन्नाव रेप केस के खिलाफ भी 10 दिन अनशन पर बैठ चुकी हैं।
जेल से बाहर न आने दिया जाए
हैदराबाद में हुए रेप पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से सवाल पूछा गया। इसपर उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें लगातार सुनने को मिल रही हैं। ऐसे में दोषियों को हमेशा जेल में रखना चाहिए। एक बार जेल में भेजे जाने के बाद उन्हें बाहर आने नहीं दिया जाना चाहिए।