गिरिराज सिंह का राहुल को जवाब, 'उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता'







 


दरअसल गिरिराज सिंह ने राहुल के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जो राहुल गांधी दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली में दिया था. 






 




:  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कांग्रेस (congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि उधार का नाम लेने से कोई गांधी नहीं होता. दरअसल गिरिराज सिंह ने राहुल के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जो राहुल गांधी दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली में दिया था. 


गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा(Priyanka Gandhi Vadra) की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कहा, 'वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे...उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता ,कोई देशभक्त नहीं बनता..देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए.' 


 





 




केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा. यह तीनों कौन है ??क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं??'


क्या कहा था राहुल गांधी ने? 
बता दें दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला था. राहुल गांधी ने कहा था कि 'बीजेपी ने मुझसे कहा कि अपने भाषण के लिए माफी मांगे लेकिन मेरा नाम राहुल सावरकर नही हैं मेरा नाम राहुल गांधी हैं मैं माफी नहीं मांगूंगा.' 


उन्होंने कहा था, 'माफी तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह को देश से मांगनी चाहिए.'  गौरतलब है कि बीजेपी ने मांग की है कि राहुल गांधी रेप कैपिटल के बयान पर माफी मांगे.



 


राहुल ने नोटबंदी का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'मोदी जी ने आपसे झूठ कहा कि काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, उन्होंने आम लोगों की जेब से पैसा नहीं निकाला और अडानी और अनिल अंबानी को दे दिया.'