खास खबर जनपद पंचायत ने ग्राम किलोली का जांच प्रतिवेदन भेजा जिला पंचायत
समय जगत खबर का असर
/समय जगत, मयंक गुर्जर/ उज्जैन। बडऩगर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत किलोली में सरपंच सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के मामले जनपद पंचायत बडऩगर द्वारा जांच प्रतिवेदन बनाकर जिला पंचायत उज्जैन को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है साथ ही आपको बता दें कि ग्राम पंचायत किलोली में किया गया भ्रष्टाचार की खबर को दैनिक समय जगत द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसमें जिला पंचायत सीईओ निलेश पारिख ने संज्ञान लेकर बडऩगर जनपद सीईओ को जांच के आदेश दिए थे ,जिस पर जनपद सीईओ द्वारा जांच करके कार्रवाई हेतु तीन प्रतिवेदन बनाकर जिला पंचायत उज्जैन को भेजे गए।
साथ ही जनपद सीईओ बडऩगर ने बताया कि पिछली बकाया वसूली की कार्रवाई जिला पंचायत द्वारा की जाएगी और आगे भी जो कार्रवाई होगी या जो भी वसूली निकलेगी उसकी कार्रवाई जिला पंचायत द्वारा की जाएगी जिला पंचायत को हमारे द्वारा प्रतिवेदन कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया है । ग्राम पंचायत किलोली के ग्रामीणों ने पूर्व में अधिकारियों को सरपंच सचिव द्वारा पूर्व में भी किये गए लाखों रुपए के भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी जिसमें 4 लाख 96 हज़ार की रिकवरी निकली थी जो कि अभी तक सरपंच सचिव द्वारा सरकार के खाते में जमा नहीं की गई है। साथ ही वर्तमान में सरपंच सचिव द्वारा जो भ्रष्टाचार किया गया उस पर भी अधिकारियों ने कठोर कार्रवाई करने की बात कही है अब देखना होगा कि इस पंचायत पर और कितने लाख की वसूली जिला पंचायत द्वारा निकाली जाती है यह तो आने वाले समय में सामने आएगा। अब देखना यह होगा कि भ्रष्ट सचिव- सरपंच पर प्रशासनिक अधिकारी किस प्रकार करवाई करते है हुए किन धाराओं में करवाई करते है । यदि सचिव पर कठोर कार्रवाई होती है तो जिससे आने वाले समय में जनता के हित में विकास के लिए आने वाले पैसों का दुरुपयोग ना हो और शासन का पैसा गरीब जनता तक समय पर पहुंच सकें ।
सचिव है घोटालों का जादूगर
साथ ही ग्राम पंचायत किलोली के सरपंच सचिव द्वारा श्मशान घाट व एक पुल के नाम से तीन बार राशि निकाल ली गई थी जिसमे हुए भारी भ्रष्टाचार का भी जांच कर प्रतिवेदन जिला पंचायत को जनपद द्वारा भेजा जा चुका है।
15 दिवस में सौपना है जांच प्रतिवेदन
ग्रामीणों द्वारा भृष्टाचार की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को की गई थी , जिस पर संज्ञान लेते हुए संयुक्त आयुक्त विकास उज्जैन सम्भाग द्वारा दिनांक 22 नवम्बर को जिला पंचायत को 15 दिवस में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु पत्र भेजा था ।
सचिव लगा राजनीतिक जोड़तोड़ में
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार करवाई रुकवाने के लिए घोटालेबाज सचिव पंकज शर्मा लगा रहा राजनेताओ व प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर । अब देखना यह होगा कि घोटाले बाज सचिव पर करवाई प्रशासन किस प्रकार करता है?
इनका कहना है
मेरे द्वारा जांच कर तीन प्रतिवेदन करवाई हेतु जिला पंचायत भेज दिए ।
गुमान सिंह मुजाल्दे, सीईओ जनपद पंचायत बडऩगर