दिल्ली: नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया में हिंसक प्रदर्शन, 3 बसें फूंकीं; फायर ब्रिगेड पर हमला

प्रदर्शनकारियों ने आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और कर्मचारियों पर भी हमला कर दिया.







नई दिल्ली: नागरिकता (संशोधन) कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जामिया और शाहीन बाग इलाके में भी हिंसक विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने जामिया से सटे जसोला में 3 बसों को फूंक दिया और आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों पर भी हमला कर दिया, जिसमें दो फायर फाइटर्स घायल हो गए. इसके चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जलती हुई बसों तक काफी देर में पहुंच पाईं.जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी इलाके में उग्र प्रदर्शन के चलते सरिता विहार-कालिंदी कुंज रोड पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया. प्रदर्शनकारियों ने निजी वाहनों के अलावा सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. 










 






 


सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. सुरक्षाकर्मी हिंसक प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ने में जुटे हैं. वहीं, पुलिस के आला अफसर हंगामा खड़ा करने वाले लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील कर रहे हैं.