बेहतर स्वास्थ्य सबका अधिकार : मुख्यमंत्री कमलनाथ

सिम्स से संबद्ध 1500 करोड़ के चिकित्सालय, सुपर स्पेशलिटी एवं कार्डियक सेंटर, नवीन जेल परिसर का किया भूमिपूजन


/समय जगत /संतोष सूर्यवंशी, छिंदवाड़ा/
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि आज पूरे मध्यप्रदेश के लिए ही नहीं मेरे जीवन का भी ऐतिहासिक दिन है। कई वर्षों पहले मैंने एक सपना देखा था, जो आज मूर्त रूप लेने जा रहा है। मेरा मानना है कि बेहतर स्वास्थ्य सबका अधिकार है और हमारे प्रदेशवासियों को भी यह अधिकार मिलना चाहिए। अब प्रदेश और जिले के लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नागपुर या अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि दूसरे प्रदेशों के लोग भी सिम्स में आकर अपना इलाज करवा सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री नाथ आज मेडिकल कॉलेज परिसर छिंदवाड़ा में लगभग 1500 करोड़ रूपये लागत के छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से संबध्द चिकित्सालय, सुपर स्पेशलिटी एवं कार्डियक सेंटर तथा लगभग 224 करोड़ रूपये लागत के नवीन जेल परिसर छिंदवाड़ा के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री नाथ ने कहा कि यह सपना देखा तो मैंने था, लेकिन यह सांसद नकुल नाथ की जिद के कारण कम समय में पूरा हो पा रहा है। यह नये मध्यप्रदेश की दिशा में एक कदम है, अभी हम सबको मिलकर मध्यप्रदेश के विकास का एक नया नक्शा बनाना है, प्रदेश के विकास का एक नया इतिहास रचना है।


मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के प्यार और विश्वास से मिली आत्मशक्ति से हम वर्तमान की सभी चुनौतियों से लड़कर जरूर जीतेंगे और प्रदेश के विकास की एक नई इबारत लिखेंगे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि स्वास्थ सुविधाओं के साथ-साथ आज छिंदवाड़ा में नवीन जेल निर्माण की भी आधारशिला रखी गई है, जो प्रदेश भर के लिए उपयोगी होगी। कैदियों को भी सभी आवश्यक सुविधाएं और सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा जो अपराध और अपराधी प्रवृत्ति को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा प्रदेश के युवा जो प्रदेश के भविष्य के निर्माता हैं, उनके लिए भी निवेश को आकर्षित करने और उन्हें रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है।


छिन्दवाड़ा के लोगों के विश्वास और प्यार का नतीजा
मुख्यमंत्री नाथ ने आज से 40 साल पहले की स्थिति और 40 साल से विकास यात्रा के बारे में बताया कि यह विकास यात्रा छिन्दवाड़ा के लोगों के विश्वास और प्यार के कारण है । विकास की इस अंतहीन यात्रा में उन्होंने आज की चुनौतियों को भी बताते हुये कहा कि कृषि के क्षेत्र में नई क्रांति कैसे लायें, इस पर सभी को सोचना है और मिलकर काम करना है। कृषकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुये उनकी कर्ज माफी का प्रथम चरण पूरा हो चुका है और व्दितीय चरण की कर्ज माफी भी शीघ्र होगी जिसमें 2 लाख रूपये तक का कर्जा माफ होगा। उन्होंने युवाओं की चिंता करते हुये कहा कि युवा पीढ़ी के हाथों को काम कैसे मिले, मध्यप्रदेश व विकास का नया नक्शा कैसा हो, इसके लिये निवेश को प्रोत्साहन दिया जायेगा। यह निवेश विश्वास से आता है और जब निवेश होगा, तब रोजगार के अवसर बढ़ेगे।


मुख्यमंत्री श्री नाथ ने परिवहन विभाग के अंतर्गत दो बालिकाओं को ड्राइविंग लाइसेंस एवं नगर पालिक निगम की लाभार्थी आधारित आवास योजना के 2 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया तथा नगर पालिक निगम द्वारा तैयार प्रदेश के पहले जीरो वेस्ट कैलेंडर का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि एम्स की तर्ज पर मध्य भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल छिन्दवाड़ा में बनेगा। स्वास्थ्य सुधार की दिशा में यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है । यहां आसपास के लोग अपना ईलाज करा सकेंगे। अब गरीब लोगों को नागपुर ईलाज के लिये नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री एवं तत्कालीन सांसद श्री कमल नाथ के सहयोग से कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों का नागपुर में इलाज हो रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद नाथ ने आस-पास के जिले और प्रदेश के लोगों की परेशानी को समझा और उनकी सुविधा के लिए मध्य भारत के सबसे बड़े और सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल की कल्पना की, जो आज मूर्त रूप लेने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नाथ की सोच और सांसद श्री नकुल नाथ की जिद के कारण आज यह सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह हॉस्पिटल गरीबों की उम्मीदों को मुख्यमंत्री नाथ की मंशा के अनुरूप पूरा करेगा।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.श्रीमती विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मेरे विभाग के माध्यम से इतने बड़े प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए आधारशिला रखी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री नाथ के नेतृत्व में जिले का विकास भली-भांति देखा जा सकता है। हम सभी का सौभाग्य है कि प्रदेश को भी यह नेतृत्व मिला है। यह मुख्यमंत्री श्री नाथ द्वारा प्रदेश को स्वास्थ्य की दृष्टि से सुधारने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे जरूरतमंदों और गरीबों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी। गृह, जेल, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि आज मुख्यमंत्री नाथ द्वारा लगभग 224 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले नवीन जेल कॉम्प्लेक्स के निर्माण का शिलान्यास किया गया है। इसमें तीन तरह की जेल होंगी जिसमें एक हजार बंदियों की क्षमता की केंद्रीय जेल, 700 बंदियों की क्षमता की जिला जेल और अच्छे व्यवहार वाले 50 बंदियों के लिए ओपन जेल बनाई जाएगी। नवीन जेल में सी.सी.टी.वी. कैमरा सहित सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री नाथ को धन्यवाद दिया। सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने कहा कि एक दिन मध्यप्रदेश देश का मॉडल बनेगा। पीडि़त मानवता की सेवा के लिये सिम्स एक बड़ा कदम है।
जिले के सांसद नकुल नाथ ने कहा कि आज का दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए भी बहुत खास है। आज न केवल छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस से संबध्द चिकित्सालय, सुपर स्पेशलिटी एवं कार्डियक सेंटर का भूमि पूजन और शिलान्यास हो रहा है, बल्कि मुख्यमंत्री नाथ और मेरे सपनों का भी शिलान्यास है। मेरा सपना था कि छिंदवाड़ा से कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए नागपुर नहीं जाए और मुख्यमंत्री नाथ का सपना था कि छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों के किसी भी व्यक्ति को इलाज के लिए यहां-वहां भटकना नहीं पड़े, बल्कि अन्य जिलों व प्रदेशों से लोग इलाज के लिए यहां आए। छिंदवाड़ा के साथ-साथ अन्य जिलों के आम जन को उच्च श्रेणी की चिकित्सा सुविधा न्यूनतम खर्च पर प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री नाथ ने छिंदवाड़ा में उत्कृष्ट श्रेणी का शैक्षणिक चिकित्सालय, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं हृदय रोग निदान केंद्र का संयुक्त भवन बनाने का निर्णय लिया। यह चिकित्सालय लगभग 1500 करोड़ रूपये की लागत से ढाई वर्ष में बनकर तैयार होगा। यह अस्पताल केवल मध्यप्रदेश का ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य भारत का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल बनेगा। महाराष्ट्र के सावनेर के विधायक सुनील केदार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नाथ के प्रयासों से मध्यप्रदेश के लोग नागपुर नहीं, बल्कि नागपुर और महाराष्ट्र के लोग अब इलाज के लिये छिंदवाड़ा आएंगे। उन्होंने सर्वसुविधायुक्त अस्पताल के लिए बधाई दी। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री शिवशेखर शुक्ला ने सिम्स के संबंध में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर विधायक सर्वश्री सुनील उईके, निलेश उईके, विजय चौरे, सोहन बाल्मिक और सुजीत चौधरी, और म.प्र.राज्य अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्ममंत्री के ओ.एस.डी. संजय श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के उप सचिव अनुराग सक्सेना, कलेक्टर डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा, डी.जी.पी. जेल संजय चौधरी, डी.आई.जी. सुशांत सक्सेना, पुलिस अधीक्षक मनोज राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग, सिम्स के डीन डॉ.गिरीश रामटेके, एस.डी.एम अतुल सिंह, कमिश्नर नगर निगम इच्छित गढ़पाले जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, एम.बी.बी.एस. के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी, पत्रकारगण और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे ।