कमलेश सांवरिया बने अलीपुर दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष 

आष्टा/कमल पांचाल /आष्टा अंतर्गत अलीपुर छेत्र में मनाये जाने वाले दशहरा उत्सव का इस बार कमलेश सांवरिया को अध्यक्ष बनाया गया ।
इस बार अलीपुर में मनाये जाने वाले दशहरे का सर्वसम्मति से  कमलेश सांवरिया को दशहरे कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया ।
 अलीपुर में दशहरा उत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर हिन्दू उत्सव समिति अलीपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने सभी के सहमति से कमलेश सांवरिया को इस बार अलीपुर मनाये जाने वाले दशहरे का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस मौके पर हिन्दू उत्सव समिति अलीपुर अध्यक्ष पवन पहलवान,शुभम सोनी,
रमेश परमार,जुगल किशोर,चित्तौड़ा,मुकेश नायक
नरेंद्र गोठानी या,पवन पहलवान,अनिल पांचाल,अनिल बैरागी,शुभम पांचाल ,आकाश परमार,बद्री प्रसाद,टिंकल सांवरिया,कन्हैया दास बैरागी,संजय सांवरिया,गट्टू विश्वकर्मा,आशीष बागवान अन्य कई सदस्य मौजूद थे !