समय जगत भोपाल। रेत को लेकर होशंगबाद कलेक्टर और एसडीएम के बीच चल रहे विवाद मामले में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में दोषी कोई भी अधिकारी हो, नहीं बचेगा, जल्द लापरवाहों पर कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने अगले महिने नई रेत नीति लाने की बात कही, जिससे अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके।
दरअसल, होशंगाबाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि 12 सितंबर के प्रतिबंध के बाद 13 तक प्रदेश के 12-13 जिलों में भी ईटीपी शुरू की गई थी।उन जिलों पर कोई चर्चा क्यों नहीं हो रही। शिवपुरी में 13 सितंबर को पोर्टल से रेत की ईटीपी निकली, जबकि 12 सितंबर को ही इसे बंद करने के आदेश जारी हो गए थे। इस पर आज मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि मामला काफी गंभीर है । होशंगाबाद में रेत के विवाद को लेकर पूरी जांच मुख्य सचिव करा रहे है। इस मामले में दोषी कोई भी अधिकारी हो नहीं बचेगा जांच पूरी होने के बाद जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।