बुन्देलखंड के विकास के लिये समर्पित है भाजपा: योगी

 


भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह को विजयी बनाने का किया आह्वान, निकली विशाल रैली
/समय जगत, हमीरपुर/ हमीरपुर विधान सभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी युवराज सिंह के समर्थन में प्रदेश के मु यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरूआ सुमेरपुर में विशाल रैली को संबोधित किया । इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, मंत्री अशोक कटारिया, धुन्नी सिंह, मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, मंत्री मनोहरलाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, बांदा के सांसद आर के पटेल, विधायक मनीषा अनुरागी, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, ललितपुर विधायक राम रतन कुशवाहा, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह चौहान आदि गणमान्य नेता उपस्थित रहे । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दो माह के भीतर डिफेंस कारीडोर व बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास होगा। सुई से हवाई जहाज तक बुन्देलखंड में बनेगा। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वह भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह को भारी मतों से विजयी बनाये तथा बुन्देलखंड की 19 विधानसभा में से इन्हें जीताकर भाजपा के पक्ष में 19 पूरी करें। सभा का संचालन मंत्री अशोक कटारियां ने किया।